Samastipur News:खेल से देश प्रेम व अनुशासन की भावना पैदा होती है : विनोद देव

उद्घाटन विद्यालय के सचिव विनोद देव, संजय कुमार पप्पू व प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया.

By PREM KUMAR | March 21, 2025 11:24 PM
an image

रोसड़ा : स्थानीय फुलवरिया मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में खेल दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्यालय के सचिव विनोद देव, संजय कुमार पप्पू व प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. इस अवसर पर सचिव श्री देव ने खेल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि खेल एकता, सामाजिकता, देश प्रेम और अनुशासन की भावना पैदा करता है. बच्चे खेलों के माध्यम से समय प्रबंधन, तकनीक और जिम्मेदारी की भावना सीखते हैं. बच्चों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करके हम उन्हें आत्मविश्वासी और हर चुनौतियों का सामना करने वाला एवं सशक्त नागरिक बन सकते हैं. प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस है. दुनिया के सामने डिप्रेशन और तनाव जैसी समस्याएं बढ़ रही है. शोध बताते हैं कि खुशहाल लोग अधिक लंबा जीते हैं. उन्हें स्वास्थ्य समस्या कम होती है. इसलिए सभी को नियमित व्यायाम, खेलकूद और योग पर विशेष ध्यान देने एवं स्वयं खुश रहते हुए दूसरों को भी खुश रखने का प्रयास करना चाहिए. खेलकूद के कार्यक्रम में कक्षा उदय से नौवीं तक के भैया बहनों ने भिन्न-भिन्न खेलो कबड्डी,खो-खो, दौड़, जलेबी रेस आदि खेलों में अपने रुचि के अनुसार भाग लिया. खेलकूद से भैया बहन काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखे. खेलकूद प्रमुख आचार्य के रूप में पंकज सक्सेना, चंदन कुमार गोपी, मीना कुमारी, सरिता कुमारी की सराहनीय भूमिका रही. विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, सुमन कुमार, अरुण झा, राजेश झा, राज कुमार कुंवर, अभिराम राय, चंद्रकांत कर्मयोगी, छाया कुमारी, अर्चना कुमारी, मोहिनी कुमारी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version