Samastipur News:प्राण-प्रतिष्ठा के साथ वीर हनुमान की मूर्ति की गयी स्थापित

प्रखंड के करियन गांव के पुवारी टोल भगवती मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में विधिविधान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कर वीर हनुमान की मूर्ति स्थापित की गयी

By Ankur kumar | June 5, 2025 5:05 PM
an image

Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के करियन गांव के पुवारी टोल भगवती मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में विधिविधान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कर वीर हनुमान की मूर्ति स्थापित की गयी. निर्माणकर्ता अवकाश प्राप्त शिक्षक निरंजन झा के नेतृत्व में गाजेबाजे के साथ श्रद्धालु गांव के बड़ी पोखर से कलश में जल भर कर हनुमान प्रतिमा के साथ करियन गांव का भ्रमण किया. इस दौरान भक्ति गीत पर श्रद्धालु नाचते, गाते व झूमते नजर आये. यात्रा के दौरान उदयनाचार्य मंदिर, शिव-पार्वती मंदिर, पंचमुखी मंदिर, दुर्गा मंदिर, कर्पूरी चौक, शिवनगर एवं गांव के प्रमुख देवी-देवताओं के मंदिर का दर्शन कर परिक्रमा की गयी. आयोजन से पूरा गांव भक्तिमय बना हुआ है. इधर, प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गांव के पंडित जयपुर से लायी गयी वीर हनुमान की प्रतिमा का मंत्रोच्चार व पंचामृत से अभिषेक कर मंदिर में विराजित किया. इसके बाद हवन यज्ञ कर पूजा का समापन किया गया. प्रतिमा स्थापित को लेकर ग्रामीण व्रतियों ने दिनभर उपवास रख कर गांव भ्रमण यात्रा में शामिल होकर पूजा में भाग लिया. पूजा समापन के बाद महा प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ. वीर हनुमान की कथा कही गयी. मौके पर पवन झा, संजीत झा, चंदन झा, श्रीनिवास, अजीत झा, राम कुमार झा, मनीष झा, सियाराम महतो, हरिहर महतो, शिवजी महतो, संजीत झा, रंजीत झा, बीरेंद्र मिश्र, भारती झा, सुकुमार झा, बच्चा झा, पवन कुमार झा, विपिन कुमार झा, गौरी कमती, सत्येन्द्र कमती, सज्जन पाठक, पूर्व उप प्रमुख पुष्पा देवी, सरस्वती देवी, सोनी देवी, टुन्नी झा, मनीष झा, राज कुमार झा, धीरज झा, पंकज झा, श्याम कुमार झा, उमानाथ ठाकुर, सुमनकांत पाठक, श्रवण कुमार झा, अभिलाष झा, कुमोद महतो, गुलशन कुमार, मोहनानंद पाठक आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version