Samastipur News:पत्थर व्यवसायी संघ ने ट्रांजिट परमिट का किया विरोध

शहर के मूसापुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में नॉर्थ बिहार रेलवे पत्थर व्यवसायी संघ ने बैठक की.

By PREM KUMAR | March 24, 2025 11:39 PM
an image

समस्तीपुर : शहर के मूसापुर स्थित एक निजी होटल के सभागार में नॉर्थ बिहार रेलवे पत्थर व्यवसायी संघ ने बैठक की. इसमें उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पत्थर व्यवसायी को कई निर्देश जारी किये गये हैं. यह व्यवसायी के लिए संकट बना हुआ है. धर्म कांटा सीसीटीवी, ट्रांजिट परमिट प्रावधानों को लाकर विभाग द्वारा पत्थर व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है. नियम लगाने से पत्थर के दाम में 5 रुपये सीएफटी में बढ़ोतरी हो जायेगी. संघ द्वारा बैठक में निर्णय लिया है कि अगर सरकार नियम को वापस नहीं लेती है तो 1 अप्रैल से पत्थर व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जायेंगे. वही संघ के सचिव संजीव सिंह ने कहा कि व्यवसायी ट्रेडिंग के द्वारा प्राप्त राशि जीएसटी के माध्यम से विभाग को भुगतान करते हैं. पत्थर का जीएसटी एवं रैक खाली करने का भी खर्चा वेयर करते हैं. सरकार एवं गैर सरकारी कार्य जो हेतु पत्थर की आपूर्ति सहित परिवहन में भी खर्च किया जाता है. साथ रेल लोडिंग एवं खनन का रॉयल्टी भी जमा करते हैं. जिससे पहले से ही व्यवसायी पर ज्यादा लोडिंग चल रहा है. अब ऐसा अगर नियम लाया तो हम लोग व्यवसायी ठप कर बैठ जायेंगे. जिससे पत्थर से निर्माण हो रहे सभी कार्य बाधित हो सकते हैं. वहीं पत्थर व्यवसाय संघ ऐसा किया तो जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित रेलवे रैक प्वाइंट पर पांच सौ मजदूरों की रोजी-रोटी पर असर पर सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version