Crime news from Samastipur:गोलीबारी व रंगदारी मांगने वाले के विरुद्ध कठोर फैसला
सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को आपराधिक घटना से आजिज होकर चार गांव गोविंदपुर, बटहा, खैरा व उदयपुर समेत अन्य पड़ोसी गांव के दहशतजदा लोगों का महापंचायत बैठा.
By PREM KUMAR | April 1, 2025 11:04 PM
Crime news from Samastipur:रोसड़ा : चकथात पूरब पंचायत के खैरा चौक के निकट सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को आपराधिक घटना से आजिज होकर चार गांव गोविंदपुर, बटहा, खैरा व उदयपुर समेत अन्य पड़ोसी गांव के दहशतजदा लोगों का महापंचायत बैठा. अध्यक्षता बुजुर्ग मो. समद ने की. इसमें लगातार हो रही गोलीबारी एवं रंगदारी मांगने की घटनाओं का एक मात्र मुद्दा रहा. वक्ताओं ने कहा कि इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. आये दिन गांव में लगातार रंगदारी मांगने व गोलीबारी की घटना जारी है.
रोसड़ा के गोविंदपुर गांव में हुई महापंचायत
– डीएसपी व एसडीओ को भी सौंपा ज्ञापन
लोगों में दहशत और डर का माहौल है. पुलिस प्रशासन बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगाये नहीं तो आने वाले दिनों में पंचायतवासी रोसड़ा डीएसपी कार्यालय के समक्ष आंदोलन को मजबूर होगी. महापंचायत में जुटे लोगों ने एक स्वर से ऐसी खबरों को प्रमुखता देने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दे रहे थे. संबोधित करते हुए पूर्व उप प्रमुख सह सीपीआई जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गोविंदपुर चौक पर एक पुलिस चौकी की स्थापना की मांग डीएसपी से की जायेगी. पूर्व समिति गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस तरह की लगातार घट रही घटनाओं के बाद भी एक भी अपराधी नहीं पकड़ा जाना, कहीं ना कहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करती है.
– प्रभात खबर में छपी खबर का हुआ बड़ा असर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .