Samastipur News:पीजी की पढ़ाई के लिए पलायन करना छात्र-छात्राओं की विवशता

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत कुछ कॉलेजों में आज भी अधिकांश विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है.

By Ankur kumar | July 16, 2025 7:09 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत कुछ कॉलेजों में आज भी अधिकांश विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. इसके कारण स्नातक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को जिला मुख्यालय व अन्य स्थानों में पीजी की पढ़ाई के लिए नामांकन कराना पड़ रहा है. छात्रों को तो कम परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन दूरदराज गांव में रहने वाली छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. चाहकर भी कई छात्राएं पीजी की पढ़ाई नहीं कर पाती है. जिले में उच्चस्तरीय शिक्षा की राह आसान बनाने व विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य पांच विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रस्ताव जनवरी माह में भेजा गया था. लेकिन विवि प्रशासन अब तक हरी झंडा नहीं दी. विदित हो कि हिन्दी, इतिहास, उर्दू, राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र विषय में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. इधर, महिला कॉलेज में भी स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा छात्राओं के लिए और सुलभ हो सके इसके लिए अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र सहित आठ विषयों में पीजी की पढ़ाई को सत्र 2025-27 से स्वीकृति प्रदान की गयी थी लेकिन विवि मौन है. चिन्हित कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई अन्य विषयों में भी शुरू हो जाने के बाद से कॉलेज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. लेकिन अभी भी संशय की स्थिति कायम है. जिले में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पीजी स्तर की पढ़ाई लनामिविवि से अंगीभूत मात्र तीन काॅलेजों में ही हो रही है. समस्तीपुर कॉलेज में 11, बीआरबी कॉलेज में 5 व आरबी काॅलेज दलसिंहसराय में 4 विषयों में पीजी की पढ़ाई छात्र-छात्राओं के लिए हो रही है. समस्तीपुर कॉलेज में जंतु विज्ञात, वनस्पति विज्ञान, रासायन शास्त्र, भौतिकी शास्त्र, गणित के अलावा मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र व हिंदी विषय में पीजी की पढ़ाई होती है. वहीं दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज में अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र व मनोविज्ञान विषय में पीजी की पढ़ाई होती है. इसी तरह बीआरबी कॉलेज में मनोविज्ञान, भूगोल, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं वाणिज्य विषय में छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. इधर, विवि प्रशासन का कहना है कि समस्तीपुर, बेगूसराय व मधुबनी के छः कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव सीनेट से पास करके शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को बहुत पहले भेजा जा चुका है. इसमें वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में पीजी की पढ़ाई शुरू करने,आरबी कालेज दलसिंहसराय में कुछ विषयों में पीजी की पढ़ाई की अनुमति देने का प्रस्ताव शामिल हैं. अनुमति मिलते ही पढाई शुरू करा दी जायेगी. छात्र नेता मुलायम सिंह यादव का कहना है कि जिले के जनप्रतिनिधि उच्च शिक्षा के प्रति उदासीन है. नतीजा सभी के सामने है. कई बार छात्रों के आंदोलन के बीच आश्वासन तो अवश्य मिला लेकिन, आज तक इस ओर किसी ने छात्रहित में ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version