Samastipur News:छात्रों को मिल रही नई किताबें तो कुछ को अभी भी इंतजार

सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के बीच किताबें बांटी जा रही है. जिले के कुछ विद्यालय में बच्चों को नयी किताबें मिलीं तो कुछ में नहीं.

By PREM KUMAR | April 18, 2025 11:12 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के बीच किताबें बांटी जा रही है. जिले के कुछ विद्यालय में बच्चों को नयी किताबें मिलीं तो कुछ में नहीं. जबकि शैक्षणिक सत्र-2025-26 के शुरू होने से पहले प्राइमरी व मध्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध करा देनी थी. बीआरसी में किताबें आ जाने के बाद भी बच्चे किताब का इंतजार कर रहे थे. किताब नहीं मिलने की स्थिति कुछ में पुरानी किताबें से पढ़ाई जा रही है. कुछ विद्यालय में पास कर दूसरे क्लास में जाने में वाले बच्चों से किताबें लेकर पढ़ायी जा रही है. इस स्थिति के बीच क्लास 5 और 6 के सभी बच्चों के लिए किताबें आई भी नहीं है. कहीं-कहीं बंटी है. बंटी भी है तो बीआरसी से विभागीय कार्यालय को सूचना नहीं दी गयी है. बीआरसी को अब तक करीब 70 फीसदी बच्चों के लिए किताबें उपलब्ध करायी गयी है. बाद में डिमांड के अनुसार किताबें दिये जाने का आश्वासन दिया गया है. इधर, डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि अधिकतर विद्यालयों में किताबें बांटी गयी है. बांटी भी जा रही है. जहां नहीं बंटी है वहां पुरानी किताबें से पढ़ायी जा रही है. रिवीजन भी कराया जा रहा है. इस संबंध में जब प्रभात खबर द्वारा पड़ताल की गयी तो कुछ स्कूलों के एचएम ने बताया कि उपस्थिति के अनुरूप किताब नहीं उपलब्ध कराया गया है. पुराने बुक मांग कर किसी तरह काम चलाया जा रहा है. लेकिन, एनसीईआरटी बुक इस सत्र में सम्मिलित किए जाने से मुश्किलें बढ़ी है. बच्चे नये बुक की मांग कर रहे हैं.

Samastipur News:6 से 8वीं के बच्चे पढ़ेंगे एनसीइआरटी की किताबें

Samastipur News:एनसीइआरटी के आधार परीक्षा

कक्षा छह से आठवीं की सितंबर 2025 में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा नये पाठ्यक्रम एनसीइआरटी के आधार पर ही ली जायेगी. मार्च 2026 में वार्षिक परीक्षा एनसीइआरटी की पुस्तक से ही ली जायेगी. शिक्षकों को भी इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version