दलसिंहसराय : अनुमंडल के छात्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय बिहार दिवस के तीसरे दिन समापन समारोह सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान उत्सव झा की प्रस्तुति ये अपना है बिहार – जहां है गौतम बुद्ध ने पाया ज्ञान ये है अपना बिहार , बुआ डीएम नहीं सीएम नहीं पीएम हु है … की प्रस्तुति ने झूमा दिया. वहीं शिक्षिका श्वेता यादव, संतोष कुमार पाठक ने मेरे मित ने गाकर लोगों आनंदित कर दिया. छात्रा सिद्धि आनंदन भी अपने मधुर संगीत से लोगो बांधकर रखा. तीसरे दिन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविन्द्र कुमार ने किया. वहीं इससे पूर्व बिहार दिवस के दूसरे दिन कवि सम्मेलन चांद मुसाफिर कि अध्यक्षता एवं बिनोद समीर के संचालन में हुआ. अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सविता कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसमें सीता राम शेरपुरी, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, गगन देव चौधरी, हरे कृष्ण प्रियदर्शिनी, समादृता समदर्शिनी, सत्य संघ भारद्वाज, सैयुम जावेद, अनिल कुमार झा, बिनोद कुमार समीर, चांद मुसाफिर ने अपनी रचना से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. सम्मेलन के उपरांत सभी कवियों को सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें