Samastipur News:शिक्षिका के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट्स

सरकारी स्कूल में गुरु और शिष्य में अटूट प्रेम देखने को मिला. बिथान प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगौली की शिक्षिका की विदाई पर पूरा स्कूल रो पड़ा.

By ABHAY KUMAR | June 27, 2025 6:29 PM
an image

Samastipur News:बिथान. सरकारी स्कूल में गुरु और शिष्य में अटूट प्रेम देखने को मिला. बिथान प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगौली की शिक्षिका की विदाई पर पूरा स्कूल रो पड़ा. बच्चे भी अपनी प्रिय मैम के गले लगकर फूट-फूटकर रोए. इस दौरान शिक्षिका भी अपने आंसू रोक नहीं पाई. शिक्षिका साधना चौहान का प्राथमिक विद्यालय गंगौली से मधेपुरा तबादला हो गया. विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. छात्र- छात्राएं अपनी प्रिय मैम से बिछड़ने के कारण रोने लगे. बच्चों का प्यार और अपनत्व देखकर शिक्षिका साधना चौहान भी छात्राओं से लिपटकर रोने लगी. शिक्षिका साधना ने बताया कि वो पिछले 15 वर्षों से मरथुआ पंचायत के विद्यालय में कार्यरत थी. भावुक होते हुए शिक्षिका ने कहा कि यहां के शिक्षक साथियों और विद्यार्थियों को मैं कभी भूल नही पाउंगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम चक्रवर्ती एवं महेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षिका साधना चौहान का विद्यालय में उपस्थिति शत-प्रतिशत रही है. साथ ही शिक्षिका ने अपने कार्य के प्रति कभी लापरवाही नहीं की. और विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों से अत्यंत प्यार और लगाव रखती थी. वहीं छात्राओं ने कहा कि हमारा सौभाग्य है. जो हम साधना मैम जैसी शिक्षिका से पढ़े हैं. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में बहुत से शिक्षक आते हैं और चले जाते हैं लेकिन बच्चों के दिलों में जगह हर कोई नहीं बना पाता. इसीलिए महिला शिक्षिका को विदाई कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों ने दुख व्यक्त करते हुए नम आंखों से शिक्षिका साधना चौहान को विदाई दी. साथ ही छात्र-छात्राएं की माता-पिता भी विदाई समारोह में उपस्थित थे. मौके पर शिक्षिका साधना चौहान के पति विपिन कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version