समस्तीपुर . लनामिविवि प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के चार वर्षीय स्नातक (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) अंतर्गत सेमेस्टर प्रणाली आधारित चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सत्र में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कि गयी है. विज्ञान, इतिहास और हिन्दी को छोड़कर अन्य विषयों में नामांकन के लिए इच्छुक वैसे छात्र-छात्रायें जो अब तक नामांकित नहीं हो पाए हैं, वे रिक्त सीटों के विरुद्ध दिनांक 01 से 05 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. महाविद्यालय और विषयवार रिक्त सीटों की सूची ऑनलाइन आवेदन के समय प्रदर्शित होगी, जिससे छात्रों को पारदर्शिता मिलेगी. छात्र-छात्राएं एक साथ पांच महाविद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विदित हो कि जंतु विज्ञान, इतिहास और हिन्दी विषयों में स्वीकृत सीटों से अधिक संख्या में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसी स्थिति में, इन विषयों में नामांकित कई छात्र-छात्राएं अपना नामांकन नहीं ले पाएंगे. ऐसे में, इन अनामांकित छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 01 से 05 अगस्त तक किसी अन्य विषय में परिवर्तित के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, जंतु विज्ञान, इतिहास और हिन्दी विषयों में कोई नया परिवर्तित संभव नहीं होगा. इन विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों में भी अनामांकित छात्र-छात्राओं के लिए विषय परिवर्तित की सुविधा दी गई है. कुछ महाविद्यालयों में अधिकांश विषयों में रिक्त सीटें नगण्य हैं. ऐसी स्थिति में, छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में उपलब्ध रिक्त सीटों को देखते हुए महाविद्यालय परिवर्तित भी कर सकते हैं. एक बार विषय परिवर्तन या महाविद्यालय परिवर्तन करने के बाद दोबारा यह प्रक्रिया संभव नहीं होगी. इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके मेजर और माइनर विषय/महाविद्यालय परिवर्तित कर सकते हैं. बता दें कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं ने कुल 29 विषयों में आवेदन किया है. इन विषयों में कुल तीन लाख 12 हजार 784 सीटें उपलब्ध हैं, जिनके विरूद्ध एक लाख 85 हजार 227 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. विवि से प्राप्त आंकडों के अनुसार केवल चार विषयों में ही सीटों से अधिक आवेदन हैं. इनमें विज्ञान संकाय का जंतु विज्ञान, सामाजिक विज्ञान संकाय का इतिहास एवं भूगोल तथा मानविकी संकाय का हिंदी विषय शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें