Samastipur News:सरस्वती शिशु मंदिर के दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं काे किया सम्मान

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सत्र 2024 -25 के दसवीं कक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 6:46 PM
an image

Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सत्र 2024 -25 के दसवीं कक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल एवं दशम के सफल भैया बहनों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री जायसवाल ने कहा कि यह सफलता आपके मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम है. यह एक शुरुआत है आगे भी इसी तरह ऊंचाइयों को छूते रहें और जीवन की हर परीक्षाओं में ऐसे ही सफल होते रहें. उन्होंने सफलता के मूल मंत्र बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, धैर्य, सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और समय का सदुपयोग कर हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने भैया बहनों को सावधान करते हुए कहा कि आगे अनेक चुनौतियों का सामना होने वाला है. विद्यालय की तरह वहां आपको रोकने वाला कोई नहीं मिलेगा. इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा और आनंद प्रकाश ने भी भैया-बहनों को संबोधित किया. संचालन मीना कुमारी ने किया. मौके पर रमेशचंद्र नायक, सुमन कुमार, अरुण झा, राज कुमार कुमार, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, गोपाल कुमार, उमाशंकर मिश्रा, रविंद्र पांडेय, अभिराम राय, पंकज सक्सेना, प्रकाशचंद्र नायक, मोहनी कुमारी, सरिता कुमारी, आरुषि आदि उपस्थित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version