Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में नये शैक्षणिक सत्र का आरंभ 1 अप्रैल से हो गया है. कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रा कक्षा 9 वीं में नामांकन करायेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग पूर्व के पत्राचार के आधार पर ही नामांकन लेने का निर्देश दिया है. विदित हो कि विगत वर्ष तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने डीईओ को आवश्यक निर्देश दिया था. जिसमें बताया गया था कि समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि कतिपय स्कूलों में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन नौवीं कक्षा में हो जा रहा है. जबकि कई स्कूलों में उपलब्ध संसाधन के अनुरूप विद्यार्थी नहीं है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी जिस उत्क्रमित हाई स्कूल से आठवीं की परीक्षा पास किया है, उसी स्कूल में नौवीं कक्षा में उस विद्यार्थी का नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मिडिल स्कूल से आठवीं की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को उसी पंचायत अथवा निकाय के हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा है. जिले के सरकारी स्कूलों से आठवीं कक्षा पास करने वाले बच्चों का नौवीं कक्षा में नामांकन अब अपने पंचायत के पोषक क्षेत्र के हाई स्कूलों में ही कराना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें