Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के नरहन हाई स्कूल के मैदान में शहीद देवेंद्र फिजिकल एकेडमी द्वारा बिहार पुलिस की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित छात्र-छात्राओं को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता शहीद देवेंद्र फिजिकल एकेडमी के संचालक प्रद्युम्न कुमार ने की. संचालन शिक्षक एचएन सिंह ने किया. मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने सफल छात्र-छात्राओं को कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के कारण ही वे इस मुकाम तक पहुंच पाये हैं. कार्यक्रम में करीब एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. भाजपा नेता सतीश झा ने संबोधित करते हुए कहा कि पहले बेटियां घर की चौखट पर नहीं करती थी, अब शिक्षा के कारण बेटियां किसी विभाग में पीछे नहीं है. सफल छात्र-छात्राओं में अंजली कुमारी, कामिनी कुमारी, रामप्रीत कुमार, रोशन कुमार, मोहित कुमार, नवीन कुमार, नितीश कुमार, सोनू कुमार, राजीव कुमार, सुप्रिया, अनुप्रिया, ऋतु, संगम, सुमन, गुड़िया कुमारी, रूपा कुमारी, गुड़िया कुमारी, अंकिता कुमारी ,माधुरी कुमारी, चंदा कुमारी ,दीपा कुमारी ,खुशबू कुमारी ,ज्योति कुमारी आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रमुख सुनीता देवी, अपर थाना अध्यक्ष रविकांत सिंह, समाजसेवी दिलीप नारायण उर्फ पप्पू सिंह, प्रभु नारायण राय, अशोक कुमार, रंजीत महतो, दिगंबर राय, रितेश कुमार, शिक्षक सुजीत कुमार, बैजनाथ शर्मा, तरुण कुमार, साबिर, उप मुखिया सुधांशु कुमार, केशव बाबू ,सौरभ चौधरी, रमणीत झा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें