Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा के कन्या विद्यालय लक्ष्मीपुर के नवाचारी शिक्षक राकेश कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पटना के बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में टीएफएम राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है. बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मिंटू, महेश्वर हजारी, श्याम रजक, गणितज्ञ केसी सिन्हा, पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य वाणी भूषण, गुरु रहमान, डॉ आभा रानी के हाथों सम्मानित किया गया. शिक्षक की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिसर में भी सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है. मौके पर विद्यालय प्रधान महामाया चौधरी, रंजीत कुमार, जाहिदा प्रवीण एवं साक्षी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें