Samastipur: ऐच्छिक विद्यालय के जुगाड़ में शिक्षक लगा रहे कार्यालय का चक्कर

शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का कितना काम हुआ है उसकी रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनीटिरिंग कर रहा है.

By Ankur kumar | June 12, 2025 6:40 PM
feature

समस्तीपुर . शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का कितना काम हुआ है उसकी रिपोर्ट की प्रतिदिन मॉनीटिरिंग कर रहा है. शिक्षा विभाग ने हर हाल में 15 जून तक स्थानांतरण की प्रक्रिया समाप्त करने का आदेश डीईओ को दिया है. जिससे रिपोर्ट ई-रिपोर्ट पोर्टल पर 20 जून को अपलोड किया जा सके और उसी के आधार पर शिक्षकों के ट्रांसफर के उपरांत ऐच्छिक विद्यालय में योगदान कर सकें. जिला में भी डीईओ कार्यालय स्थानान्तरण को पूरे करने में लगा हुआ है. इधर ऐच्छिक विद्यालय को लेकर बड़ी संख्या में शिक्षक जिला कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सूत्रों की माने तो शिक्षक को पसंद के विद्यालय को लेकर हरेक जुगाड़ में लगे हुए हैं. लेकिन विभगीय प्रक्रिया प्रणाली के कारण सफलता नहीं मिल रही है. ऐसे शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है. जानकारों की माने तो शिक्षा विभाग द्वारा डीईओ लॉगिन पर जो सूची प्रदर्शित हो रही है उसमें शिक्षकों की पहचान छुपी हुई रहती है. कोडिंग के जरिये स्क्रीन पर विद्यालय पदस्थापन करना होता है. जिसके कारण चाहकर भी ऐच्छिक पदस्थापन करने में नाकाम हो रहा है. बताते चलें कि जिला में भी स्थानांतरण में शिक्षक का तीन चौथाई विद्यालय पदस्थापन का कार्य पूरा किये जाने की सूचना है. अब तो 20 जून को ही पता चलेगा कि शिक्षकों को कौन सा विद्यालय आवंटित हुआ है. जबकि जिला के दो सौ सतहत्तर शिक्षकों ने पहले ही अपना आवेदन वापस ले लिया है. वर्षो से घर वापसी का बाट जोह रहे शिक्षकों को 20 जून को पोर्टल पर जारी स्थानांतरण पत्र पर निगाहें टिकी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version