Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी सभागार में शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में के अंतर्गत गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन के लिए विद्यालयों के नामित शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि स्कूल से बाहर रह गये या नामांकन लेने के बाद पढ़ाई छोड़ चुके छात्र-छात्राओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में शिक्षा विभाग ने बड़ी पहल की है. उन्होंने सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे पूरे प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और प्रशिक्षण की सभी बारीकियों को गंभीरता से समझें, ताकि केंद्रों का संचालन प्रभावी ढंग से किया जा सके. मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार, शिवनाथ रजक, प्रमोद कुमार ने बताया कि केंद्र शुरू होने के तीन दिनों के अंदर नामित शिक्षक बच्चों की दक्षता की बेसलाइन जांच करेंगे. सात दिनों के अंदर प्रत्येक बच्चे का व्यक्तिगत प्रोफाइल तैयार किया जायेगा. कक्षा 3 से 8 के बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखने के लिए बेसलाइन टेस्ट लिया जायेगा. कमजोर स्तर के बच्चों को अतिरिक्त शिक्षण देकर उम्र सापेक्ष कक्षा के अनुरूप दक्ष बनाया जायेगा. उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र संचालन की प्रक्रिया, मॉड्यूल आधारित शिक्षण व बच्चों के मूल्यांकन की विधियों पर विस्तृत चर्चा की.
संबंधित खबर
और खबरें