Samastipur News:समस्तीपुर : पिछले कई दिनों से सूरज आग उगल रहा है. भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. पिछले पांच दिनों से लगातार तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार हो रहा है. तापमान भले ही 39 डिग्री से ऊपर रहता है, लेकिन लोगों को गर्मी एहसास 46 डिग्री से ऊपर का हो रहा है. सुबह आठ बजे से ही तपिश परवान चढ़ने लगता है. दोपहर में तो लगता है कि शरीर झुलस जायेगा. अधिकतम तापमान भी 40 के आसपास रहा रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिये एसी, कूलर व पंखे का सहारा ले रहे हैं. पंखे से भी गर्म हवा निकलती है. कहीं भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा है. रात को भी गर्मी से लोग ठीक से सो नहीं पाते हैं. पसीने से लोगों का शरीर तर-बतर रहता है. धूप में काम करने वाले खेतिहर मजदूर, किसान व अन्य मजदूरों को तपिश से बहुत परेशानी हो रही है. गर्मी से बच्चों, वृद्धि व बीमार लोगों को बहुत परेशनी हो रही है. उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. खासकर डायबिटीज, बीपी और हर्ट के मरीज को अधिक खतरा है. दिन के 11 बजे के बाद बिना एसी वाहनों से यात्रा करना दुष्वार हो गया है. खासकर खुले वाहन व बाइक सवार को बहुत अधिक परेशानी होती है.विदित हो कि 25 मई से 2 जून तक नौतपा ने लोगों को खूब तपाया. इस दौरान भी भीषण गर्मी से लोग त्रस्त रहे. लोगों को उम्मीद थी, 2 जून को नौपता खत्म होने के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है. लेकिन मौसम को तेबर और तल्ख होते चला गया. लोगों को न तो दिन में चैन है और न रात में आराम. सुबह से ही सूरज की गर्मी कहर बरसाने लगती है. रात को भी तपिश के कारण लोग चैन से सो नहीं पाते हैं. खासकर छत की घरों में रहने वाले लोगों को और अधिक परेशानी होती है. छत से भी ताप निकलते रहता है. दिन में तो छत गर्म रहता ही है,वहीं रात को भी छत की गर्मी के कारण लोगों का सीलिंग फैन गर्म हवा देता है. पूरी लोग पसीने से तर-बतर होकर करवट बदलकर रतजगा करते हैं. रात को गर्मी के कारण ठीक सो नहीं पाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें