Samastipur News: वारिसनगर : एक महीने में दूसरी बार स्टैंड संचालक के विरोध में टेम्पो चालकों ने हड़ताल किया है. वहीं सीओ द्वारा शनिवार को समझौते के लिये बुलाकर गायब हो जाने पर नाराजगी भी व्यक्त की है. शनिवार की सुबह सभी टेम्पो चालको ने अपनी-अपनी गाड़ियों को प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में लगा दिया. टेम्पो चालक राजकुमार साह, प्रेम कुमार ठाकुर उर्फ फूलबाबू, लक्ष्मी महतो, मो. असगर, ओमप्रकाश साह, विमलेश महतो सहित कई दर्जन टेम्पो चालकों ने बताया कि पिछले शनिवार को अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष के समक्ष टेम्पो चालक व स्टैंड संचालक के साथ बैठक हुई थी. पुनः सीओ द्वारा थाने पर बैठक हेतु शनिवार का समय निर्धारित की गई थी. चालको ने बताया कि आज सभी टेम्पो व ई-रिक्शा चालकों ने स्टैंड संचालक के विरोध में सुबह से ही नर्सरी मैदान में अपनी गाड़ियों को लगाकर सीओ द्वारा बैठक का इंतजार किया गया. परन्तु उन्हें बैठक हेतु नहीं बुलाया गया. थक हारकर दोपहर बाद सभी चालक पैदल मार्च कर थाना पहुंचे व थानाध्यक्ष से बात की. इन्हें थानाध्यक्ष द्वारा तीन बजे तक इंतजार करने को कहा गया. साथ ही उसके बाद छह – सात आदमियों का प्रतिनिधिमंडल बनाकर आने की बात कही गई. आगे बताया कि पुनः तीन बजे जब थाना पर प्रतिनिधिमंडल पहुंचे तो थानाध्यक्ष कहीं अन्यंत्र चले गये. देर शाम तक सभी लोग सीओ व थानाध्यक्ष की प्रतीक्षा की परंतु कोई बात नहीं हो सकी.
संबंधित खबर
और खबरें