Samastipur News:समस्तीपुर : मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने टिकट जांच विभाग के उन 10 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. जून माह में एक दिन में प्रत्येक ने 100 से अधिक मामलों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कार्रवाई करते हुए मंडल की आय में उल्लेखनीय योगदान दिया है. विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सघन टिकट जांच अभियान द्वारा वाणिज्य विभाग राजस्व वृद्धि के लिए अहम भूमिका निभाता है. टिकट जांच कर्मचारी हमारी फ्रंटलाइन टीम का हिस्सा हैं, जिनके सतत प्रयासों से रेलवे को अनुशासित और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाया जा रहा है. इस अवसर पर टिकट जांच टीम को सामूहिक रूप से 25 हजार की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, निरीक्षण दल एवं अन्य वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें