Samastipur News:ऑटो व बस संचालकों के बीच तनाव से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर ऑटो चालकों व बस संचालकों के बीच बढ़ते तनाव से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 10:54 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर ऑटो चालकों व बस संचालकों के बीच बढ़ते तनाव से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मामले में मंगलवार को अंगारघाट थाना के डिहुली गांव में ऑटो चालकों की एक समूह ने समस्तीपुर से रोसड़ा जाने वाली एक बस को जबरन रोक कर उसमें बैठे यात्रियों को नीचे उतारकर ऑटो से गंतव्य तक जाने का दबाव बनाने लगे. घटना की सूचना पर अंगार घाट थाना के दरोगा रविशंकर पांडेय व एएसआई रितेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ऑटो चालकों को समझा कर कर मामले को शांत करा दिया, लेकिन तब तक बस से उतरे महिला, बुजुर्ग यात्री मौके पर खड़े ऑटो पर चढ़कर चले गये. मौके पर आक्रोशित चालकों का आरोप था बस संचालक मनमाने ढंग से मुरियारो चौर में कई ऑटो चालकों की पिटाई कर जबरन बस में चढ़ा लेते हैं. जिससे ऑटो चालकों की रोजी रोटी प्रभावित हो रही है. थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही किसी भी पक्षों द्वारा वाहनों को रोककर उसके यात्री को उतारने वालों पर एफआईआर दर्ज की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version