Video: बिहार के समस्तीपुर में तनाव, असमाजिक तत्वों ने प्रतिमा तोड़ी तो बिगड़ा माहौल
Video: समस्तीपुर में प्रतिमा तोड़े जाने पर लोग आक्रोशित हुए और विरोध किया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 28, 2025 11:29 AM
बिहार के समस्तीपुर में धार्मिक प्रतिमा को किसी असमाजिक तत्व ने तोड़ दिया. जिससे इलाके का माहौल बिगड़ गया. लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए और इस हरकत का विरोध जताया. स्थिति बिगड़ी तो पुलिस प्रशासन फौरन सक्रिय हुई. कई थानों की पुलिस व सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. घटना जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र की है.
बड़ी संख्या में जुटे लोग, प्रदर्शन किया
दरअसल, लोगों को जब यह जानकारी मिली कि किसी असमाजिक तत्व ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है तो लोग आक्रोशित हो गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. आक्रोशित लोगों ने आगजनी शुरू कर दी और नारेबाजी की जाने लगी.
इधर, पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने-बुझाने और संयम से काम लेने की अपील की गयी. पुलिस पदाधिकारियों ने माइकिंग के जरिए आक्रोशित लोगों को समझाया और कानून को अपने हाथों में नहीं लेने की सलाह दी.
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .