Samastipur News: समस्तीपुर : जिलावासियों के लिए आस्था का केंद्र थानेश्वर स्थान मंदिर में जल्द ही दो मंजिला भवन बनेगा. सावन से पहले इस नये भवन के निर्माण कार्य का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अभी पहले तल्ले का निर्माण कम पूरा हुआ है. इसके बाद दूसरे तल्ले का निर्माण कार्य किया जाना है. मंदिर के सिंह द्वारा से सटे इलाके में इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है. ऐसे में सावन में भक्तों के लिए नया भवन बनकर तैयार हो जायेगा. थानेश्वर स्थान मंदिर के इस नये भवन के दूसरे तल्ले पर मंदिर का कार्यालय बनेगा. जिसमें मंदिर प्रबंधन कमेटी के लोग रहेंगे. मार्गदर्शन के साथ ही भक्तों को दी देने वाली सुविधाओं के लिए शादी विवाह आदि के शुल्क भी इस कार्यालय के काउंटर से ही कटेंगे. जबकि पहले तल्ले पर पंडितों और भक्तों के लिए पूजा-पाठ की व्यवस्था होगी. इस बाबत मंदिर प्रबंधन के मुख्य पंडा संजय पंडा ने बताया कि आने वाले भक्तों को कार्यालय में द्वारा के पास ही मिल जायेगा. नये भवन में कार्यालय स्थानांतरित होगा.
संबंधित खबर
और खबरें