Samastipur News:उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डिहुली गांव में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबे किशोर हरिओम उर्फ आयुष आचार्य का शव दूसरे दिन सोमवार को एसडीआरएफ टीम के द्वारा जारी तलाश में बरामद हुआ. किशोर का शव घर आते ही एक बार फिर चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. इस बीच अंगारघाट थाना के एसआई रविशंकर पाण्डेय व एएसआई वीरेश्वर सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. दूसरी ओर हादसे से आहत नई नवेली दुल्हन मीनाक्षी कुमारी (हरिओम की मामी) अचानक अचेत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. जानकारी के अनुसार हरिओम दिल्ली में रह कर इंटरमीडिएट में पढ़ाई करता था. वह मामा की शादी में शामिल होने दिल्ली से आया था. इसी बीच नियति ने हंसता खेलता परिवार के ऊपर गम का पहाड़ गिरा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें