Samastipur News:प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर आगामी 8 जून को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में महारैली का आयोजन किया गया है.

By Ankur kumar | June 2, 2025 7:04 PM
an image

Samastipur News:दलसिंहसराय : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर आगामी 8 जून को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में महारैली का आयोजन किया गया है. जिसमें भाग लेने के लिए एलईडी प्रचार रथ को रालोमो के प्रदेश महासचिव प्रशांत पंकज एवं अन्य नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में पार्टी का तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन शिविर वाल्मीकिनगर में आयोजित किया गया था. इस शिविर में लिए गए विभिन्न संकल्पों में सबसे महत्वपूर्ण संकल्प को लेकर ही यह महारैली आयोजित की गई है. अगले वर्ष 2026 में परिसीमन को लेकर भारत सरकार को फैसला लेना है.50 वर्ष पूर्व साल 1976 में आपातकाल के दौरान एक संविधान संशोधन के माध्यम से परिसीमन को लेकर नियमों में जो बदलाव किए गए हैं उससे बिहार जैसे प्रदेशों का बहुत नुकसान हो रहा है. इस दृष्टि से पार्टी ने यह तय किया है कि इस संविधान की मूल आत्मा से इतर किए गए इन संशोधनों के आधार पर परिसीमन का पार्टी विरोध करेगी. इसे जन आंदोलन बनाने की दृष्टि से ही यह रैली की जा रही है. मौके पर रालोमो जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद,जिला प्रभारी आर के सिन्हा,अनंत कुशवाहा, सुकुल राम,जिशु सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version