Controversy over funeral in Samastipur:समस्तीपुर में श्मशान में बच्चे के शव को अंतिम संस्कार से रोका, भारी हंगामे के बीच पहुंचे अधिकारी, जानिए क्या हुआ?
मंगलवार को एक बच्चे के आकस्मिक निधन होने पर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने गये लोगों को विरोध का सामना करना पड़ा.
By PREM KUMAR | May 6, 2025 10:51 PM
Controversy over funeral in Samastipur:पूसा : वैनी थाना क्षेत्र के मोहमदपुर कोआरी गांव में श्मशान घाट की भूमि की दावेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को एक बच्चे के आकस्मिक निधन होने पर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने गये लोगों को विरोध का सामना करना पड़ा. लोग यहां अपने अपने पक्ष में कई तरह के दावों को पेश कर रहे हैं. जैसे ही सूचना मिली, अधिकारी अलर्ट हो गये. स्थिति को काबू करने का पूरा प्रयास किया. हालांकि लोग अपनी बातों पर अड़े हुए थे. वहीं सूचना मिलने पर सीओ पल्लवी एवं थानाध्यक्ष आनंद किशोर गौरव ने आनन फानन में मोर्चा संभालते हुए विरोध कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने में कामयाब हो सके. तदोपरांत बच्चा के शव का प्रशासन के सौजन्य से अंतिम संस्कार कराया गया. सीओ पल्लवी ने बताया कि विवादित भूमि पर सरकारी अमीन से मापीकरण कर मामले को सुलझाने की बात कही गई है.
सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, शोक
सरायरंजन : प्रखंड के बरबट्टा निवासी वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक रामनंदन प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर बुद्धिजीवियों एवं शिक्षा प्रेमियों ने शोक जताया है. वे उच्च माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग के संस्थापक शिक्षक थे. प्रो. अमरेंद्र कुमार, शिक्षक संतोष कुमार सुमन, अरुण कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, ललन सिंह, प्रमोद प्रसाद सिंह, राम किशोर गिरि, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार आदि ने संवेदना जतायी है.
लोको पायलट की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार
समस्तीपुर : सहरसा यार्ड में शटिंग के दौरान हुए रेल कर्मचारियों के साथ घटना में लोको पायलट की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. इसमें शटिंग के दौरान होने वाले नियमों का पालन हुआ या नहीं इसको लेकर भी रिपोर्ट के अनुसार ही कार्रवाई हो सकती है. बताते चलें कि मंडल रेल प्रशासन ने इस घटना के बाद पांच कर्मचारियों को पहले ही निलंबित कर दिया है. बताते चलें कि सहरसा यार्ड में शंटिंग के दौरान दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसमें एक कर्मी का हाथ कट गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .