Samastipur : राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को ले जारी गतिरोध का पटाक्षेप

रामलौलीन राय को निर्वाचित घोषित किये जाने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

By ABHAY KUMAR | June 19, 2025 5:07 PM
feature

उजियारपुर. राजद के प्रखंड अध्यक्ष पद पर विरनामा तुला पंचायत के पूर्व मुखिया रामलौलीन राय को निर्वाचित घोषित किये जाने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मालती पंचायत स्थित बुद्धा आइटीआइ कालेज भवन में पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह का संचालन पूर्व मुखिया कामेश्वर राय ने किया. इसमें उजियारपुर प्रखंड के लिए संगठन द्वारा नामित निर्वाचन पदाधिकारी नंदकिशोर महतो ने नये प्रखंड अध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपते हुए उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही कुछ दिनों से चल रही आपसी विरोधाभास का अंत हो गया. वहीं विभिन्न पंचायतों से कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भी अपने नये प्रखंड अध्यक्ष का सम्मान माला और चादर से किया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए उनसे सभी वर्गों, संप्रदायों तथा जातियों के लोगों को संगठन से जोड़कर पार्टी को सशक्त बनाने और धर्मनिरपेक्षता के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए पार्टी को प्रखंड में सबल बनाने की अपेक्षा जताई. मौके पर उजियारपुर राजद संगठन जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, सदस्यता प्रभारी संजय कुमार यादव, राकेश कुमार पांडेय, प्रभु नारायण राय, विजेंद्र राम, अरुण कुमार सिंह, महेश्वर राय, रामउदेश्य राय, डा. उत्तम राय, मो. अनवर, अब्दुल हफीज, रमेश महतो मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version