Religious news from Samastipur:व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ, छठ पर्व का हुआ समापन

उदीयमान (उगते) सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शुक्रवार को चैती छठ पर्व का चार दिवसीय महा अनुष्ठान संपन्न हो गया.

By PREM KUMAR | April 4, 2025 10:22 PM
feature

समस्तीपुर : उदीयमान (उगते) सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शुक्रवार को चैती छठ पर्व का चार दिवसीय महा अनुष्ठान संपन्न हो गया. 36 घंटे निर्जला उपवास रखकर व्रतियों ने सूर्यदेव को अपनी श्रद्धा और भक्ति निवेदित की. सुबह प्रात: काल उठ कर व्रती छठ घाट पहुंचे. उसके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. छठ घाट पर सूप, दउरा में फल, पकवान को सजाया गया. मिट्टी के बने दीपों में ज्योति जलाई. सूर्यदेव की उपासना में लीन व्रतियों ने घंटों पानी में खड़े रहकर भगवान सूर्य की अराधना की. उदीयमान सूर्य को फल-पकवान से अर्घ्य अर्पित किए. इस दौरान घाटों पर छठी मईया के पारंपरिक गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा. साेमवार को चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होने के बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण किया. छठ मईया का प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान शहर के मगरदही घाट, मथुरापुर घाट, पिपलेश्वर स्थान के निकट बूढ़ी गंडक के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. सैकड़ों की संख्या में व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किए, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह छठ घाट पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

रुटों का लिया जायजा

सिंघिया : प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित रूटों का जायजा पदाधिकारियों ने लिया. बीडीओ विवेक रंजन, सीओ कुमारी सरिता रानी व थानाध्यक्ष राज किशोर राम जुलूस पर निगरानी रखने को लेकर रणनीति तैयार की. एसआई दीप शिखा सिन्हा, आरओ प्रभाकर झा आदि थे.

अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

मोहनपुर : प्रखंड के रसलपुर स्थित बाबा अमर सिंह स्थान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस अवसर पर 501 कन्याएं कलश में जल भरने के लिए गंगा के रसलपुर घाट पहुंची. जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कलश में जल भरा गया. नगर परिक्रमा करते हुए सभी शोभा यात्री यज्ञ स्थल पहुंचे. तैंतीस कोटि देवी-देवताओं के आह्वान के बीच कलश का प्रतिष्ठापन मंडप पर किया गया. इस मौके पर उमाकांत निषाद, इन्द्रजीत सहनी, अंकित कुमार, नीतीश कुमार, बांके सहनी, प्रवीण सहनी, सुनील सहनी, मधुकांत सहनी मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version