Samastipur News:उजान की जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों के लिए मुसीबत

बिथान से खगड़िया जाने वाली मुख्य सड़क का उजान अपनी जर्जर स्थिति के कारण क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गयी है.

By ABHAY KUMAR | May 22, 2025 6:29 PM
an image

Samastipur News: बिथान : बिथान से खगड़िया जाने वाली मुख्य सड़क का उजान अपनी जर्जर स्थिति के कारण क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गयी है. इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि जरा सी बारिश में यह जलमग्न हो जाती है. जिससे सड़क पर झील जैसा दृश्य बन जाता है. लंबे समय तक जलजमाव के कारण आवागमन ठप हो जाता है. सड़क पर बने गहरे गड्ढों से यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस मुख्य सड़क के किनारे स्थित मध्य विद्यालय के लिए भी यह स्थिति चिंताजनक है. जलजमाव और गड्ढों के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों का आवागमन प्रभावित होता है. साथ ही उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है. बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ग्राहकों और माल की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होने से आर्थिक नुकसान हो रहा है. ग्रामीण आशीष कुमार मुन्ना ने इस सड़क के त्वरित निर्माण की मांग की है. उनका कहना है कि यह सड़क बिथान से खगड़िया को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. इसलिए इसका सुधार अत्यंत आवश्यक है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की जरूरत है ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version