Education news from Samastipur:विद्यापतिनगर : उमवि हेतिमपुर में शनिवार को बाल संसद का चुनाव सम्पन्न हुआ. चुनाव को लेकर हुई विद्यालय बैठक की अध्यक्षता एचएम कुंजन कुमार ने की. इस अवसर पर एचएम ने कहा कि बाल संसद से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल सुदृढ़ होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे विभिन्न तरह की कठिनाइयों को शिक्षकों के साथ दूर करने में सफल होंगे. बाल संसद के चुनाव में पीएम के रुप में अनुष्का कुमारी, उपप्रधान मंत्री सुमन कुमार, शिक्षा मंत्री मनिता कुमारी, सफाई मंत्री शालू कुमारी को बनाया गया. वहीं बागबानी मंत्री माही कुमारी, संस्कृत व खेल मंत्री दिलखुश कुमारी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री रचना कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री शिवरानी कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक जगदीश राय, रणधीर सिंह, अरुण कुमार, बैद्यनाथ कुमार, कुमारी रजनी, रिंकू कुमारी, माधुरी कुमारी, स्वाति सुमन मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें