Samastipur : इच्छाशक्ति व दृढ़ संकल्प हो तो मंजिल आसान बन जाती है : बीइओ

अगर आपके मन में इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो हर मंजिल आसान बन जाती है.

By Ankur kumar | July 10, 2025 6:21 PM
an image

वारिसनगर . अगर आपके मन में इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प हो तो हर मंजिल आसान बन जाती है. यह बात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुर्गेश कुमार झा ने कही. मौका था प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का. अध्यक्षता पूर्व बीआरपी जाकी अहमद ने की. संचालन शारीरिक शिक्षक संजय कुमार झा ने किया. बीइओ श्री झा ने चयनित छात्र -छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने पारंगत खेल में निपुणता व निखार लायें. ताकि जिला से चयन होकर आप प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सके. इन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के लिये आपका चयन हो जाता है तो सरकार की ओर से आपको पढ़ने-लिखने से लेकर खेल तक की सारी जवाबदेही सरकार वहन करेगी. लेखापाल अनीश कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय इस खेल कूद प्रतियोगिता के विभिन्न विधा में अंडर 14 व अंडर 16 वर्ग से कुल 58 छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया है. जल्द ही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. आगे कहा कि प्रखंड से 58 बच्चों का चयन किया गया है. इसमें कबड्डी से 36, एकल विधा से 15 व फुटबॉल से 7 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. मौके पर मुकेश कुमार, सरोज पांडेय सहित चयनित विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version