Samastipur News:राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के प्रेरणा श्रोत का निधन
राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के प्रेरणा श्रोत व राजद नेता चन्दन प्रसाद विनोद प्रसाद के पिता राजेंद्र प्रसाद का निधन हो गया.
By PREM KUMAR | April 9, 2025 10:39 PM
Samastipur News:दलसिंहसराय : राजेंद्र प्रसाद ट्रस्ट के प्रेरणा श्रोत व राजद नेता चन्दन प्रसाद विनोद प्रसाद के पिता राजेंद्र प्रसाद का निधन हो गया. मोरवा विधायक रणविजय साहू, उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता, सुनीता शर्मा, राज दीपक, नन्दू महतो, शोले राय, नीलम देवी, पुंजय कुमार, राकेश कुमार सहित कई राजद नेताओं ने कहा कि राजेंद्र बाबू नेक दिल इंसान थे. इनके नाम पर इनके पौत्र संजीव प्रकाश के द्वारा एक सामाजिक संस्था बनाते हुए कई असहाए, गरीबों की मदद की. शोक व्यक्त करने वालों में सर्राफा संघ के राजीव सर्राफ, संजय सोनी, मोनू कुमार, उज्जवल प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे.
165 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
मोहिउद्दीननगर- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें 165 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच हुई. जिसमें 12 महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की पाई गई.इस दौरान गर्भवती महिलाओं की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, एड्स, एनीमिया सहित कई अन्य रोगों की जांच करते हुए उचित चिकित्सा सलाह दी गई. इस मौके पर डॉ. साधना आनंद, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, सुनैना कुमारी, नेहा भारती, माधुरी कुमारी, स्वीटी कुमारी, अंजनी कुमारी, महबूब आलम नवीन कुमार मौजूद थे.
जलज सफारी से डॉल्फ़िन को किया जाएगा संरक्षण: कुणाल
मोहनपुर. प्रखंड की धरणी पट्टी पूर्वी पंचायत के गंगा के बाबा बाल नाथ घाट पर बुधवार को डॉल्फिन के संरक्षण के लिए तीन जल सफारी को उतारा गया.जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के तत्वावधान में जलज परियोजना के सौजन्य से गंगा प्रहरी डॉल्फिन का संरक्षण करेंगे. सरकार ने गंगा में डॉल्फ़िन की लगातार हो रही संख्या में कमी को देखते हुए इसे संरक्षित घोषित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .