Samastipur News:बिथान : मिथिला महाकुंभ का आयोजन त्रिवेणी संगम घाट जगमोहरा में 20 मई तक चलेगा. अंतिम शाही स्नान 20 मई को होगा. इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. आयोजन समिति के संयोजक पिंटू परदेसी ने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से मुलाकात कर कार्यक्रम का विस्तृत विवरण साझा किया. इस दौरान उन्होंने डीएम को मिथिला महाकुंभ पत्रिका भेंट की. आयोजन में शामिल होने का आमंत्रण दिया. डीएम ने प्रशासनिक सहयोग का पूर्ण आश्वासन देते हुए आयोजन की सराहना की. महाकुंभ का प्रथम शाही स्नान 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर संपन्न हुआ. आयोजन समिति के सदस्य अर्जुन मुखिया, बेनी यादव, पंकज कुमार, मुकेश, अनिल मुखिया आदि दिन-रात समर्पित भाव से व्यवस्था संभाल रहे हैं. प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें