Religious news from Samastipur:कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की हुई शुरुआत

प्रखंड के जगमोहरा पंचायत स्थित बेजोड़ सराकत गांव में नवनिर्मित बाबा विशेश्वरनाथ धाम महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया.

By PREM KUMAR | May 6, 2025 10:13 PM
an image

Religious news from Samastipur:बिथान : प्रखंड के जगमोहरा पंचायत स्थित बेजोड़ सराकत गांव में नवनिर्मित बाबा विशेश्वरनाथ धाम महादेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ किया गया. उद्घाटन गांव के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया. इसको लेकर मंगलवार को 551 महिला एवं पुरुष व्रतधारियों की सहभागिता में भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई. श्रद्धालु पारंपरिक लाल-पीले परिधानों में सजधज कर भक्तिभाव से ओतप्रोत नजर आये. शोभा यात्रा बाबा विशेश्वरनाथ धाम मंदिर परिसर से आरंभ होकर गांव भ्रमण करते हुए त्रिवेणी संगम कोसी, कमला एवं करेह नदियों के मिलन स्थल पर पहुंची. करेह नदी के तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञाचार्य पंडित संतोष शास्त्री के सान्निध्य में मुख्य व्रती धर्मेंद्र सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी कविता देवी सहित अन्य व्रतियों ने कलश पूजन, देवी-देवताओं की आराधना एवं त्रिवेणी जल आहरण किया. इसके बाद शोभा यात्रा पुनः गांव भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. जहां विधिपूर्वक कलश स्थापना की गई. भूमि पूजन, पंचांग पूजन एवं वेदी पूजन संपन्न हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत शुभारंभ हुआ. इस ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन कथा वाचन का कार्य अयोध्या की बाल विदुषी वैष्णवी त्रिपाठी करेंगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version