Samastipur news:समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की पकड़ी राह

स्वाभिमान महिला ग्राम संगठन जीविका की ओर से शनिवार को विषहर स्थान बिथान में महिला संवाद किया गया. शुभारंभ बीपीएम हेमंत कुमार ने किया.

By PREM KUMAR | April 19, 2025 10:56 PM
an image

Samastipur news:बिथान : प्रखंड क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण व जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एवं सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याण योजना की जानकारी के लिए स्वाभिमान महिला ग्राम संगठन जीविका की ओर से शनिवार को विषहर स्थान बिथान में महिला संवाद किया गया. शुभारंभ बीपीएम हेमंत कुमार ने किया. सीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज के समग्र विकास की नींव है. जीविका जैसी संस्थाएं इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने, शिक्षा और स्वरोजगार को अपनाने की प्रेरणा दी. स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून पर संवाद, विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह और विधिक अधिकारों की जानकारी दी गयी. सफलता की कहानियां जीविका दीदियों ने अपने अनुभव साझा किये. बताया कि कैसे उन्होंने समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की राह पकड़ी. कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास और उद्यमिता पर चर्चा की गयी. महिलाओं को छोटे व्यवसायों, स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया पर संवाद हुआ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों, सीएलएफ प्रतिनिधियों व ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही. मौके पर एसी कुंतल कुमार, सीसी सौरभ कुमार, दिनेश कुमार, एचएनएस मधुमाला कुमारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version