Samastipur News:समस्तीपुर: शहर के ओवरब्रिज के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में बुधवार को वाहनों के दबाब से रफ्तार पर ब्रेक लग गया. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उक्त मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान स्टेडियम गोलंबर से लेकर मगरदहीघाट तक दरभंगा की ओर जाने वाले मार्ग में वाहनों की लंबी कतार नजर आई. सड़क पर वाहनों का रेला था. लोग कई घंटे तक जाम में फंसे रहे. वाहनों को एक एक इंच आगे बढ़ाने में लोगों को पसीने छूट रहा था. शहर के आसपास के लोगों ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए गलियों का सहारा लिया. लेकिन, कुछ देर में उसमें भी भीषण जाम लग गया. स्थिति ऐसी थी चौपहिया वाहन को कौन कहे, बाइक सवार भी न आगे बढ़ पा रहे थे और न पीछे मुड़ पा रहे थे. थक हारकर लोग जहां के तहां खड़े रहे. जाम से निकलने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोग व्यवस्था को कोसते नजर आए. इधर, जाम से निजात दिलाने में पूरे दिन यातायात पुलिस हांफती रही. इधर, मुख्य मार्ग में ट्रैफिक जाम होने के बाद शहर में प्रवेश करने वाले संपर्क मार्ग में भी यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा. स्थानीय यातायात पुलिस के प्रयास के बाद करीब तीन बजे ट्रैफिक जाम से स्थिति समान्य हुई. यातायात थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने बताया कि शादी ब्याह के चलते सड़क पर वाहनों का दबाब बढ़ गया है. स्थानीय ट्रैफिक पुलिस जगह जगह मुस्तैद है.
संबंधित खबर
और खबरें