उजियारपुर . प्रखंड के पतैली गांव के लोग विगत दो दिनों से श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्मिकता की धारा में डूबकी लगाकर प्रेमरस से ओतप्रोत बन रहे हैं. इसके साथ ही पतैली गांव स्थित तेभाग टोला में रामचरितमानस का अखंड पाठ भजन-कीर्तन और भगवत कथा के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया. यह आयोजन शिक्षक विजय कुमार चौधरी के आवासीय परिसर में किया गया. इससे पूरे गांव में आध्यात्मिक वातावरण की अनुभूति होती रही. पाठ की शुरुआत विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार और पूजन के साथ की गई. स्थानीय पंडितों और विद्वजनों की उपस्थिति में रामचरितमानस की चौपाइयों की गूंजायमान से वातावरण भक्तिमय बना रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पाठ उपरांत लोग भजन-कीर्तन में लीन रहे. शिक्षक रमेश कुमार चौधरी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया. मौके पर रामयतन चौधरी, बद्री चौधरी, देवानंद चौधरी, अरुण कुमार चौधरी, देवेश्वर चौधरी, सीताराम चौधरी, हरेकृष्ण चौधरी, राजाराम महाराज, भोली पंडित, सुधीर चौधरी, आनंद चौधरी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें