Samastipur News:समस्तीपुर : महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस पर जागरूकता कार्यशाला सह हाइजीन किट वितरण किया गया. एसआईकेएसडी गर्ल्स हाई स्कूल घोषलेन में आयोजित कार्यक्रम में डीपीओ आइसीडीएस सुनीता कुमारी के मार्गदर्शन अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामनरेश झा ने की. मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक जितेंद्र कुमार थे. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माहवारी के दौरान महिलाओं को साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. जिसकी अनदेखी करने पर महिलाओं को कई बार कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि पीरियड्स के दौरान बरती जाने वाली इसी लापरवाही के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. मौके पर दलित एवं महादलित छात्राओं के बीच हाइजीन किट का वितरण किया गया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक विजय कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु कुमारी, शंकर कुमार, डीएमसी गौरव कुमार, सीए ज्योति अर्चना आदि ने सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें