Crime news from Samastipur:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पांड पछियारी टोला वार्ड पांच निवासी रामप्रीत महतो के पुत्र नीरज कुमार का शव शुक्रवार की देर शाम दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव के किराए के मकान में फंदे से झूलता मिला. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पांड गांव शव आते ही कोहराम मच गया. हर कोई मृतक शिक्षक नीरज को एक झलक देखने के लिए उताहुल थे. मृतक के भाई पंकज ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली कि उनके भाई नीरज ने फंदे से अटक कर खुदकुशी कर ली है. वहां जाने पर देखा कि शव पंखे से झूल रहा था. बदन पर एक अंडर वियर के साथ बनियान पहन रखा था. गर्दन में नेक बैंड भी था. उन्होंने कहा कि मेरा भाई बुजदिल नहीं था वह खुदकुशी नहीं कर सकता है. वह लोगों और छात्रों को खुद मोटिवेट करता था. वह खुदकुशी कैसे कर सकता है. भाई की हत्या हुई है. किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. भाई ने ही बताया कि उसके छोटी बहन शोभा कुमारी की 28 अप्रैल को विभूतिपुर के केराई गांव में शादी को लेकर फलदान होना था. फलदान को लेकर नीरज ने ही गुरुवार को खरीदारी कर शुक्रवार की सुबह दरभंगा के बलहा स्थित मध्य विद्यालय बलहा गया था. देर शाम मौत की खबर आई है.
संबंधित खबर
और खबरें