Samastipur News:प्रशिक्षण से उत्कृष्ट होगा शैक्षणिक स्तर : प्राचार्य

स्थानीय डॉ मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में हिन्दी कोर्स माध्यमिक विषय पर सीबीएसई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस पटना की ओर से प्रशिक्षण दिया गया.

By ABHAY KUMAR | June 29, 2025 6:48 PM
an image

Samastipur News: ताजपुर : स्थानीय डॉ मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल में हिन्दी कोर्स माध्यमिक विषय पर सीबीएसई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस पटना की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण डीएवी के राघवेंद्र कुमार दुबे एवं शैलजा कार्यी विद्यापीठ पूसा सुनील कुमार साव ने दिया. मुख्य अतिथि निदेशक अंजली केवट थी. गद्य-पद्य पत्र लेखन, व्याकरण समेत अन्य पहलुओं पर क्रियाकलापों के माध्यम से रोचक तरीके से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया. कार्यशाला में संत पॉल बिरसिंहपुर, संत मेरी पटोरी, शैलजा कार्यी संस्कृत विद्यापीठ पूसा, सिटी सेंट्रल हाई स्कूल कल्याणपुर, संत माइकल स्कूल रांची, सनफ्लावर स्कूल बेगूसराय एवं डॉ मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल ताजपुर के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. प्राचार्या अंजली केवट ने बताया कि यदि एनइपी 2020 के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करना आवश्यक है. इसके बाद ही छात्रों के शैक्षणिक स्तर का उत्थान किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version