Samastipur : पावर ट्रांसफॉर्मर को पानी डाल कर किया जा रहा है ठंडा

भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी के कारण पूरे दिन घर में लोग रहने को विवश हैं.

By Ankur kumar | June 11, 2025 6:04 PM
feature

– शहर का तापमान रहा 40-42 डिग्री के बीच

– विभिन्न पावर सब स्टेशन में लगे पावर विद्युत ट्रांसफॉर्मर का तापमान 80 डिग्री पार

समस्तीपुर.

भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी के कारण पूरे दिन घर में लोग रहने को विवश हैं. दूसरी ओर यह भी चिंता सता रही है कि जब जून में लोगों का हाल बेहाल है तो जुलाई-अगस्त में क्या होगा. बुधवार को जहां शहर का तापमान 40-42 डिग्री रहा. वहीं विभिन्न पावर सब स्टेशन में लगे पावर विद्युत ट्रांसफॉर्मर का तापमान 80 डिग्री पार कर जा रहा है. ऐसे में विद्युत कर्मी पावर हाउस में लगे ट्रांसफॉर्मर पर पाइप से पानी की बौछार कर उसके तापमान को नियंत्रित कर रहे हैं. अर्थिंग के तार में बार-बार पानी देकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को ठीक रखने की कोशिश की जा रही है. विद्युत कंपनी के तकनीकी कर्मियों की माने तो ट्रांसफॉर्मर का तापमान 70 डिग्री से उपर जाने के बाद उसे जलने की आशंका बढ जाती है. इस समय हर 30 व 60 मिनट के अंतराल पर ट्रांसफॉर्मर का तापमान 80 डिग्री पार करने लग रहा है. ऐसे में उसे पानी देकर ठीक किया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर में लगे अर्थ के तार को हमेशा पानी देकर उसे ठंडा रखा जा रहा है, ताकि ट्रांसफार्मर को सही विद्युत प्राप्त हो और उसे उपभोक्ताओं तक आपूर्ति की जा सके. गर्मी बढ़ने की वजह से फ्यूज, फॉल्ट एवं फेज मारने की दिक्कत अधिक आ रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी अब बिजली व्यवस्था पर भारी पड़ने लगी है. तापमान के लगातार बढ़ने से बिजली की मांग चरम पर पहुंच गई है, जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड और ओवरहीट हो रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए अब उन पर पानी डालना पड़ रहा है.

कभी केबल जल रहा तो कभी उड़ रहा फ्यूज

जून के महीने में पारा की चाल ऊपर की ओर चढ़ते ही बिजली के फाॅल्ट बढ़ गये हैं. कभी केबल जलने तो कभी फ्यूज उड़ने से बार- बार बिजली गुल हो रही है. जिससे गर्मी के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थिति यह है कि 24 घंटे में शहरवासियों को 20 घंटे भी बमुश्किल से बिजली नहीं मिल पा रही है. शहर के माधुरी चौक क्षेत्र में केबल जलने से आठ घंटे से भी अधिक बिजली गुल रही. वही बुधवार को कोर्ट कैम्पस में एलटी केबल में आग लगने से बिजली गुल हो गयी. गर्मी के मौसम में यह उपभोक्ता बिजली की बार-बार की आवाजाही से परेशान है. वहीं इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में पंखों के साथ साथ कूलर, एसी चालू हो गये हैं, जिससे बिजली की लाइनों और ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है, जिससे न सिर्फ ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है. बल्कि लाइन और ट्रांसफार्मर पर फाल्ट हो रहे हैं. परिणाम स्वरुप लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बिजली कंपनी का अमला इन फाल्ट को समय पर सुधार नहीं पा रहा है, जिससे लोगों की मुसीबत ओर बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version