Samastipur News:ग्रामीणों ने युवक को किया पुलिस के हवाले

प्रखंड क्षेत्र सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर गांव में शनिवार की रात शक के आधार पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By ABHAY KUMAR | May 25, 2025 6:19 PM
feature

Samastipur News: मोरवा : प्रखंड क्षेत्र सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के विक्रमपुर गांव में शनिवार की रात शक के आधार पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मुखिया सुनील कुमार राय का किसान डेयरी का वाहन शनिवार की रात पेट्रोल पंप से विक्रमपुर वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उसका पीछा किया. विक्रमपुर पहुंचते ही वहां वाहन के ड्राइवर ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. एक युवक को पकड़ लिया. जबकि दो युवक भाग गये. सूचना पर हलई थाने की पुलिस पहुंच कर युवक को अपने कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि युवक का कुछ दिन बाद शादी होने वाला है. गाड़ी के साइड या कोई अन्य विवाद के कारण ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस गई. युवक को थाना लाकर इलाज के लिए भेज दिया. फिर पूरा मामला समझने के बाद पीआरबांड एवं आपसी सहयोग-सहमति के बाद युवक को छोड़ देने देने की बात बतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version