Samastipur: हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच निकली बारात

हरिहरपुर खेढ़ी गांव में बुधवार की रात पुलिस की मौजूदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

By Ankur kumar | June 12, 2025 6:43 PM
feature

खानपुर. थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर अन्नु वार्ड 8 हरिहरपुर खेढ़ी गांव में बुधवार की रात पुलिस की मौजूदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. जानकारी के अनुसार वार्ड आठ निवासी सत्यनारायण साह के लड़के रोहित कुमार का विवाह होना था. जिसको लेकर लड़का के परिजन पूजा करने मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान पंचायत भवन से आगे कीचड़युक्त सड़क थी. जहां साइड लेने में हुई देरी के कारण इसी गांव के पूर्व जिपा स्व. परमेश्वर राम के पुत्र रामचंद्र राम ने विवाह पक्ष वाले परिजनों की पिटाई कर दी. लोगों ने बीच-बचाव किया. इस दौरान रामचंद्र भी हाथापाई में पिटाई लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वहां विवाद खत्म करवा कर दोनों पक्षों को अलग कर दिया. इसके बाद शादी के लिए बारात जाने के लिए गाड़ियां दूसरे पक्ष के घर पर जा रही थी. तब उसके परिजनों ने रास्ता रोक दिया. और बारात की गाड़ी को वापस लौटा दिया. पीड़ित पक्ष द्वारा डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी गई. इसके बाद खानपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और डायल 112 की गाड़ी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने जानकारी लेकर संबंधित पक्षों से आवेदन मांगा. लेकिन देर रात तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया. इस दौरान पूर्व जिपा के परिजनों ने बारात की गाड़ी भी नहीं जाने दी. थकहार कर दूल्हे को बाइक से एवं अन्य बारातियों को दूसरे रास्ते पर पैदल लाकर विवाह में जाने के लिए भेजा गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर फिलहाल किसी भी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version