Samastipur News: बिथान : कांवरियों की सेवा के लिए बिथान बाजार के युवाओं ने नवयुवक सेवा समिति के बैनर तले सिमरिया-गढ़पुरा पथ स्थित बाबा हरिगिरि धाम मार्ग में सेवा शिविर आयोजित किया. पथ से गुजरने वाले कांवरिये को निःस्वार्थ भाव से सेवा दी गई. शिविर में ठंडा व गर्म पानी, फल, दवाई, प्राथमिक उपचार व विश्राम की व्यवस्था की गई थी. सेवा देने वाले युवाओं में जागृति कुमार, कुणाल कुमार, अंकित कुमार, रोविंस कुमार, ऋषि कुमार, विवेक कुमार, शुभम कुमार, रिशु महतो, नितेश्वर कुमार, लालू राउत, संजीत मंडल, नीलेश पंजियार, सिंटू चौधरी, गोपाल साह का योगदान सराहनीय रहा.
संबंधित खबर
और खबरें