Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के महिसारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी सीतो राय के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार कांवर यात्रा से घर नहीं लौटा. इससे घरवाले परेशान और विभिन्न आशंकाओं से भयभीत है. बताया गया है कि युवक अपने गांव के कुछ लोगों के साथ बेगूसराय जिले के बछवाड़ा स्थित झमटिया घाट से गंगाजल लेकर समस्तीपुर थानेश्वर मंदिर के लिए चले थे. इसी बीच रास्ते में दलसिंहसराय से पहले फतेहा गांव के पास से वह अपने ग्रामीणों से बिछड़ गया. सोमवार को अन्य सभी लोग घर लौटे. परंतु अभिषेक शाम तक घर नहीं पहुंचा. इससे युवक का परिजन काफी चिंतित और अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. पंचायत के समाजसेवी दिवाकर झा ने बताया कि इस संबंध में उजियारपुर थाना के पदाधिकारियों को मौखिक सूचना दी गई है. गांव एवं परिवार के लोग खोजबीन में लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें