Samastipur News:संसार में दो ही जात है एक अमीरों की व एक गरीबों की : जीतन राम

संसार में दो ही जात है एक अमीरों की और एक गरीबों की आज भी 70 प्रतिशत लोग गरीब हैं. हम अंग्रेजों द्वारा बनाई गई कार्य पद्धति पर चल रहे हैं.

By PREM KUMAR | May 3, 2025 11:04 PM
an image

Samastipur News:शाहपुर पटोरी : संसार में दो ही जात है एक अमीरों की और एक गरीबों की आज भी 70 प्रतिशत लोग गरीब हैं. हम अंग्रेजों द्वारा बनाई गई कार्य पद्धति पर चल रहे हैं. इसमें सुधार की जरूरत है. उक्त बातें मोरवा विधानसभा के जोड़पुरा पंचायत स्थित मालपुर खेल मैदान में हम (सेक्युलर) पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सह समाजसेवी बीके सिंह का मिलन समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन इसलिए किया था, कि जब हम 9 महीना मुख्यमंत्री काल में रहें उस समय बहुत से जनोपयोगी कार्य किया था, उसमें बहुत कार्य हो चुका है, और बहुत कार्य बांकी है. उसको हम कैसे कर सकेंगे, इसके लिए पार्टी का निर्माण किया है. जो बातें 78 साल में नहीं कर पाऐ, उन बातों को कैसे आगे करेंगे,उस बारे में हमलोग सोचते हैं. सोच नई है, पुराने लीक पर चलकर के हमलोग विकास नहीं कर सकते हैं. केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार चल रही है. बिहार में सभी जगह 22 घंटा बिजली मिल रही है. ये नीतीश कुमार की देन है. सड़कों की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. पांच घंटे में राज्य के किसी कोने में जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. डबल इंजन की एनडीए सरकार हर तरह से राज्य और देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. बिहार सरकार के मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम पार्टी गरीबों की पार्टी है. हम पार्टी किसी जाति धर्म में विश्वास नहीं रखती है. हम पार्टी गरीबों में विश्वास रखती है. हम पार्टी गरीबों की विचारधारा है. समाजसेवी बीके सिंह की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष धीरज ठाकुर के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार सिंह,राजेश रंजन,प्रदेश महासचिव चंदन ठाकुर,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण,इंजी नंदलाल मांझी, केदार चौधरी,हसन इकबाल, संजय शुक्ला, राजेश कुमार, जगन्नाथ ठाकुर, मनोज सदा, आकाश कुमार,अर्जुन सदा,धर्मेंद्र ठाकुर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version