पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में वर्जित ज्ञान प्रमाण विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. अध्यक्षता करते हुए केंद्र प्रमुख डॉ आरके तिवारी ने कहा किसानों की आय में बढ़ोतरी करने की जरूरत है. इसके लिए किसानों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है. इस कड़ी में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है. यह कार्यक्रम बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग से बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत किया जा रहा है. इसमें 30 युवा भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य समस्तीपुर जिले में मधुमक्खी पालन का विकास करते हुए अधिक से अधिक मधु उत्पादन करना है. किसानों के आय में बढ़ोतरी के साथ-साथ फसल उत्पादन में भी बढ़ोतरी करना है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सुमित कुमार सिंह जो कि पौध संरक्षण के विषय वस्तु विशेषज्ञ के द्वारा चलाया जा रहा है. केंद्र प्रमुख डॉ तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें