Samastipur News: पूसा : जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के सभागार में शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के संदर्भ में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ टीएन शर्मा ने की. मुख्य अतिथि डीपीओ नितेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ईमानदारी के साथ उत्तरदायित्व के साथ फॉर्म भरवाने का कार्य करेंगे. इससे विगत वर्षों के भांति इस बार भी जवाहर नवोदय विद्यालय अपना पुराना इतिहास को पुनः दोहरा सके. समर्पण भाव से किया गया कार्य का परिणाम हमेशा से सकारात्मक ही होता है. प्राचार्य डॉ शर्मा एवं उप प्राचार्य आरएस झा ने पुष्प गुच्छ से अतिथियों का अभिनंदन किया. विद्यालय की छात्राओं ने श्वेता कुमारी संगीत शिक्षिका के निर्देशन में साक्षी एवं समूह द्वारा मनभावन स्वागत गीत से मुख्य अतिथि एवं अतिथि का स्वागत किया. प्राचार्य ने स्वागत करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में गत तीन वर्षों की उपलब्धि पर चर्चा की. आवेदन की प्रकिया पर प्रकाश डाला. पीजीटी कंप्यूटर साइंस आरके श्रीवास्तव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से डिजिटल तरीके को अपनाते हुए आवेदन भरने की प्रक्रिया को पूर्णरूप से स्पष्ट किया. विभिन्न प्रखंडों से पधारे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों को स्पष्ट करते हुए आवेदन के प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई. जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के प्रभारी पीजीटी जीवविज्ञान डॉ मणीन्द्र कुमार ने परीक्षा व आवेदन से सम्बंधित विषयों को स्पष्ट करते हुए अपने विचार रखे. मौके पर एसएन पांडेय, अखिलेश कुमार, वीएन झा, अमृता कुमारी, राजेश रंजन, स्पर्शा श्रीवास्तव, सरिता कुमारी, नीलम, आनंद भगत आदि मौजूद थे. संचालन शिक्षिका अर्चना कुमारी ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें