Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल विस्तार एवं विकास मंच की बैठक शुक्रवार को माधुरी चौक पर संयोजक शत्रुधन राय पंजी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मंच के सदस्य सह भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माकपा के रघुनाथ राय, कांग्रेस के डोमन राय, ट्रेड यूनियन नेता एस के निराला आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. भोला टाकिज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, अटेरन चौक रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार, अनुमंडल रेल अस्पताल को केंद्रीय अस्पताल का दर्जा देने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर-पातेपुर-महुआ-भगवानपुर, केबल स्थान- कर्पूरीग्राम एवं दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाइन योजना आदि को मंजूरी देने की मांग को लेकर रेल कारखाना पर क्रमिक अनशन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया. संबोधन में शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि भोला टाकिज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया. फिर निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद शांभवी चौधरी द्वारा किया गया. लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. बार-बार शिलान्यास कर जिलावासियों को गुमराह किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें