Samastipur News:समस्तीपुर: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है. गिरफ्तार हुए आरोपितों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला निवासी समीर चौधरी के पुत्र रुपेश कुमार चौधरी, संजय कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार उर्फ गोलू, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाधी निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ लक्ष्मी के रुप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 3 कारतूस, 3 मोबाइल, 1 स्कूटी, 10 लीटर स्प्रीट, 1.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया. रविवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुसरीघरारी इलाके में पुलिस द्वारा रात्री गश्ती के दौरान फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में शनिवार रात हरपुर एलौथ स्थित मोहनपुर पुल के समीप पुलिस ने संदेह के आधार पर एक स्कूटी सवार दो व्यक्ति को रोका. जांच के दौरान दोनों के पास से 1 पिस्टल, 3 कारतूस, 3 मोबाइल, और स्कूटी में छिपाकर रखी गयी 10 लीटर स्प्रीट, 1.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनाें को पकड़ लिया और वाहन भी जब्त कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें