मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के रमैया में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने तीन घर जलकर खाक हो गये. आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी. इस दौरान घर में बंधे एक पशु भी झुलस गया. इनमें से एक की हालत गंभीर है. ग्रामीणों व अग्निशामक विभाग की टीम की ओर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी समाजसेवी अमरेश राय ने अंचलाधिकारी बृजेश कुमार द्विवेदी व अन्य वरीय अधिकारियों को दी. अग्निपीड़िता अनीता देवी, हंसा देवी एवं समुद्री देवी ने बताया कि इस घटना में घर में रखे 25000 नकद कई बोरियां गेहूं, साइकिल व जरूरत के कई सामान जलकर खाक हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें