रमैया में अगलगी से तीन घर जलकर खाक

मैया में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने तीन घर जलकर खाक हो गये.

By DIGVIJAY SINGH | April 24, 2025 10:36 PM
an image

मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के रमैया में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने तीन घर जलकर खाक हो गये. आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी. इस दौरान घर में बंधे एक पशु भी झुलस गया. इनमें से एक की हालत गंभीर है. ग्रामीणों व अग्निशामक विभाग की टीम की ओर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी समाजसेवी अमरेश राय ने अंचलाधिकारी बृजेश कुमार द्विवेदी व अन्य वरीय अधिकारियों को दी. अग्निपीड़िता अनीता देवी, हंसा देवी एवं समुद्री देवी ने बताया कि इस घटना में घर में रखे 25000 नकद कई बोरियां गेहूं, साइकिल व जरूरत के कई सामान जलकर खाक हो गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version