Samastipur News:समस्तीपुर में दो बाइकों की टक्कर में किशोर समेत तीन की मौत
तूफान चौक के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में मंगलवार की शाम आमने-सामने की ठोकर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
By PREM KUMAR | April 22, 2025 10:42 PM
Samastipur News: समस्तीपुर : जिले अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर गांव स्थित तूफान चौक के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग में मंगलवार की शाम आमने-सामने की ठोकर में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद पुलिस की डायल 112 की टीम घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर गांव के राजेश्वर चौक निवासी दिनेश पासवान के पुत्र श्रवण कुमार, खानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर सुरौली निवासी 16 वर्षीय नीतिश कुमार और बेगूसराय जिला के खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत के मालपुर निवासी उमेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में बताई गई है. स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. साथ ही घटना की छानबीन में जुट गयी है.
शादी की नीयत से लड़की का अपहरण, प्राथमिकी
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. युवती की की माता के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सिंघिया घाट व सल्लखनी के दो लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि जब वादिनी आरोपी के घर गई तो सभी ने मिलकर गालीगलौज करने लगे. बोले कि लड़की बालिग हो गई है. जहां जाना है जाओ. जो करना है करो, नहीं तो दोनों को बुलाते हैं शादी कर दो. जबकि उक्त दोनों के सहयोग से 2 लाख नगद एवं चार भरी सोना कीमत लगभग 3 लाख के साथ सभी शैक्षणिक कागजात, आधार कार्ड के साथ अपहरण कर ले भाग गया है. विश्वास है कि सभी नामित के सहयोग से मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर नगद व सोने की जेवर गबन करने के साथ विवाह के उद्देश्य से अपहरण कर लिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .